4 माह की मासूम के किडनैप से मचा हड़कम्प
किडनैप करके ले जा रहे यूपी के इटावा निवासी दम्पति को दबोचा
शादी समारोह में आये थे किडनैपर्स दम्पति
दम्पति के सन्तान नही होने के कारण खेला किडनैपिंग का खेल
फूफा के घर शादी में आई भतीजी की मासूम बच्ची का हुआ था किडनैप
दौसा, 3 मई : शादी समारोह में 4 महीने की मासूम बच्ची के अपहरण से बीती रात दौसा में हड़कंप मच गया। जैसे ही बच्ची के किडनैप की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के आला अधिकारी भी अलर्ट हुए और रात में ही सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद करीब 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहरण हुई बालिका को जयपुर से दस्तेयाब कर लिया वही अपहरण करके ले जा रहे यूपी के एक दंपति को भी दबोच लिया। दरअसल दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिंगोटिया गांव में शंभूदयाल महावर नामक व्यक्ति कज बेटी की शादी थी और इस शादी में 4 महीने की तन्वी को लेकर शंभू दयाल की भतीजी नौरती व उसका पति राजेश महावर मटलाना गांव से आये थे। इसी शादी में यूपी के इटावा में रहने वाले कुलदीप और उसकी पत्नी रिद्धि भी आई थी। कुलदीप प्लंबर का काम करता था और इसी कारण शादी वाले घर से उसके मित्रवत संबंध हो गए जिसके कारण वह शादी में आया हुआ था। कुलदीप और उसकी पत्नी रिद्धि को कोई बच्चा नहीं था ऐसे में शादी समारोह में 4 माह के तन्वी को प्यार से रख रहे थे, इसी के चलते तन्वी भी यूपी के दम्पति के पास रहने लगी। इसी बीच जब 2 मई की रात को घर में शादी समारोह चल रहा था और घर के सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे उसी दौरान जी यूपी के रहने वाले इस दंपति ने 4 माह की बच्ची का किडनैप कर लिया और शादी वाले घर से रफूचक्कर हो गए। जब बच्ची परिजनों को नहीं मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं एसपी संजीव नैन के निर्देश पर अनेक पुलिस अधिकारी भी अलर्ट हुए। रात को ही संदेह के आधार पर यूपी के दंपत्ति की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया और जयपुर से यूपी के दंपति को दबोच लिया उनके कब्जे से 4 माह की मासूम को भी दस्तयाब कर लिया। फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ता दंपती कुलदीप व दम्पति से पूछताछ कर रही है वही मासूम सकुशल मिलने के बाद एक और जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं बालिका के परिजनों की जान में जान नहीं है।