पुलिस थाना भवानीमण्डी द्वारा 3 घन्टो मे किया अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार

Share:-

झालावाड जिले की भवानी मंडी पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं के चुंगल से महज 3 घंटे में ही अपहरण हुए व्यक्ति को छुड़ाकर एक महिला सहित 3 व्यक्तियों को सलाखों के पीछे धकेला, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकन पुत्र धन्नालाल जाति भील उम्र 45 साल निवासी सांवलिया खेड़ा थाना भवानीमण्डी ने पर्चा बयान दर्ज कराया की मैं ग्राम सांवलिया खेडा का रहने वाला हूं आज शाम को 7-8 बजे करीब की बात है की मैं मेरे घर पर ही था और मेरे परिवार वाले मेरी पत्नी कलावती बाई व मेरी लङकिया सुशीला व आरती हम सभी घर पर ही थे। की मेरे घर पर किशन हरिजन व उसकी घरवाली संतोष बाई व उसके दोनों लङके राजेश, रोहित जाति हरिजन निवासी संधारा थाना भानपुरा ( म०प्र०) के मेरे घर पर आये जिनके पास में दो मोटरसाईकिले भी थी जो जबरदस्ती कर के मुझे राजेश ने मोटरसाईकिल पर बिठा लिया तथा मेरे परिवार वालों ने विरोध किया तो उनको भी गाली गलोच की तथा मुझे राजेश व उसके पिता किशन लाल ने मोटरसाईकिल पर जबरदस्ती से बिठा कर ले गये तथा साथ में दूसरी मोटरसाईकिल पर रोहित व उसकी मां संतोष बाई भी साथ में ही थे । छत्रपुरा में पुलिस नाकाबन्दी मे मिली जिससे पर पुलिस ने पूछताछ की तो मैने उनको सारी बात बताई की यह लोग मुझे जबरदस्ती लेकर जा रहे है। तथा अगर यह लोग मुझे लेकर जाते तो मेरे साथ क्या-क्या करते तथा उक्त लोगों द्वारा मेरे साथ में मारपीट नहीं करी है।
इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया पुलिस थाना भवानीमण्डी पर घर से अपहरण संबंधी घटना होने पर थाना से टीम का गठन कर अपराधी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। किशोरसिंह चौहान वृताधिकारी व थानाधिकारी रामनारायण पु०नि० की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुवे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहर्ता को सकुशल दस्तियाब किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *