लाडनूं। महिला व दलित अत्याचारों का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला लाडनूं पुलिस थाने का है। जहां एक दलित युवती के अपहरण के बाद साढे तीन माह तक उसके साथ ज्यादती हुई। अब युवती पुलिस थाने व डीएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई ।
लाडनूं तहसील के ग्राम सुनारी से 20 वर्षीय युवती का उसके जानकार दिनेश जाट ने अपने अन्य साथियों से मिलकर गत 8 मई को उसका अपहरण कर लिया फिर उसको सीकर, जयपुर, रोहतक, हरियाणा, सूरत व डीडवाना आदि स्थानों पर साढ़े 3 महीनों तक घुमाया और नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने दी पुलिस को रिपोर्ट:
पीड़िता के अनुसार गत 8 मई को वह लाडनूं आई हुई थी, यहां से अपने गांव वापस लौटते समय सुनारी में मुलजिम दिनेश ने उसे बस से उतार लिया और फोन करके एक स्विफ्ट गाड़ी बुलाई, जिसमें जगदीश व अन्य दो युवक थे, फिर शाम तक उसे इधर-उधर घुमाते रहे व रात को एक दोस्त के घर में रखा। अगले दिन वापस सुनारी लाये व उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकियां देकर अत्याचार करते रहे रहे।
एक दिन उसको डीडवाना कोर्ट में लाकर सादे कागजात पर हस्ताक्षर करवाए। और अपने पक्ष में जबरन बयान करवा लिए। पीड़िता ने किसी तरह से वहां से भाग कर 23 अगस्त को अपने पिता के दोस्त के घर सूरत पहुंच गई जहां से उसके रिश्तेदार उसको लाडनूं लेकर पहुंचे। अब पिछले 4 दिनों से पीड़िता व उसके पिता लाडनूँ पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं मगर पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में भी आनाकानी कर रही है ।