पिता ने किया दो साल के मासूम का अपहरण

Share:-

एक साल पहले पत्नी ने छोड़ दिया था, पुत्र मोह के कारण दो भतीजों से करवाया अपहरण, तीनों गिरफ्तार

जोधपुर। बीकानेर से रामदेवरा के लिए पैदल जा रही एक महिला का दो साल के मासूम के अपहरण होने की घटना का 24 घंटों में पुलिस ने पटाक्षेप कर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पुलिस थाना बाप के खिदरत गांव में गत रविवार शाम सात बजे के बाद रामदेवरा पैदल जा रही जातरू महिला के दो साल के पुत्र विकी के अपहरण की वारदात का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अपहृत मासूम को छतरगढ जिला बीकानेर के धोरों से बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूर्व पति पपूराम नायक ने अपने दो भतीजे अशोक व राजपाल के साथ मिलकर मासूम विकी का अपहरण कर लाने की योजना बनाई। जिसे अशोक व राजपाल ने वारदात को अंजाम दिया और रामदेवरा पैदल जा रही महिला चंदा के मासूम पुत्र विकी को मोटरसाइकिल पर खिदरत के पास से अपहरण कर अनूपगढ के छतागढ थाना क्षेत्र लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सके। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की। इस दरम्यान रोड़वेज बस को चैक कर बस में सवार दो संदिग्ध युवकों को डिटेन किया और उसके कब्जे से बस में बैठे अपहर्त बालक विकी को बरामद किया और अपहरण की घटना में प्रयुक्त आरोपी पपूराम की मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुत्र मोह ने करवा दिया अपराध
गौरतलब है कि पपूराम की पत्नी चंदा ने उसे एक साल पहले छोड़ दिया था और अपने साथ में पुत्र विकी को भी लेकर चली गई लेकिन एक पिता अपने पुत्र के मोह में जुदा नहीं रह सका और अपने ही पुत्र का अपहरण कर अपराध की साजिश रचते हुए अपने भतीजों से दो वर्षीय पुत्र विकी का खिदरत गांव के पास अपहरण करवा दिया। अपहरण का पटाक्षेप होने पर अपहरण की साजिश रचने के जुर्म ने पुलिस ने कार्यवाही की और पपूराम व उसके दो भतीजों को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद कर मां को सुपुर्द किया।

छोटे भाई को बचाने पानी के हौद में उतरा बड़ा भाई, दोनों की डूबने से मौत
जोधपुर। जिले के ओसियां उपखंड क्षेत्र के चांदरख गांव में खेत में बने पानी हौद में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चांदरख गांव निवासी नरसिंग (22) व राकेश (17) पुत्र ईश्वरराम जाट साईं सोमवार को खेत में ट्यूबवेल के पास बने पानी के हौद पर कृषि संबधी कार्य कर रहे थे। तभी छोटा भाई राकेश पानी से हौद में गिर गया। बचाने के लिए बड़ा भाई नरसिंग बचाने पानी के हौद में उतरा तो वो भी पानी में डूब गया और दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

हौद में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,
जोधपुर। ट्यूबवैल चालू करने गए दो भाइयों की खेत पर बने हौद में डूबने से मौत हो गई।
खेड़ापा थाने में दी रिपोर्ट में चांदरख निवासी ईशराराम जाट ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय लाइट आने पर उसको दो पुत्र नरसिंग राम और राकेश ट्यूबवैल चालू करने के लिए गए। इस दौरान पानी के हौद में पानी चैक करते समय दोनों भाई पानी में गिर गए और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए। उन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *