चाकसू 11 अक्टूबर क्षेत्र के कनकटा गांव में बुधवार को एक ही परिवार के 2 गुट में जमीनी विवाद को लेकर आपस मे खूनी संघर्ष हो गया और देखते ही देखते लोग जख्मी हो गए इन्हें गांव से अस्पताल लाने के लिये एम्बुलेंस कम पड़ गयी ग्रामीण अपने स्तर पर उपजिला अस्पताल में लेकर पहुंचे बाद में एम्बुलेंस भी पहुंच गई । अस्पताल में भी उपचार करने वाले डॉक्टर कम पड़ गए आउट डोर से डॉक्टर एमरिजेंसी वार्ड में पहुंचे पीएमओ डॉ ऋतुराज ने पूरी कमान संभाली घायलों का उपचार किया गम्भीर लोगो को जयपुर रैफर किया । चाकसू एसीपी अजयशर्मा , थाना प्रभारी कैलाश दान , शिवदासपुरा थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर , व कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची जयपुर से अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया गया गांव में चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया ओर गांव पुलिस छावनी बन गया । इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कनकटा गांव में खेत की सीमा पर गड़डू लगाने का कार्य चल रहा था इससे आपसी में एक परिवार के 2 गट में विवाद हो गया और एक दूसरे पर लकड़ी , डंडों व अन्य साधनों से हमला कर दिया जिसमें डेड दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये उपजिला अस्पताल में लाया गया यंहा राजराम मीना पुत्र नाथू लाल 40 की मौत हो गयी जब मृतक राजराम के शव को पुलिस अस्पताल से मोर्चरी में ले जाने लगी तो परिजनों ने एम्बुलेंस रोक ली और उसके आगे लेट गए पुलिस ने समझा कर परिजनों को उठाया
वही बाद में परिजन पोस्टमार्टम नही करवाने के लिये अड़ गए बड़ी मुश्किल से उन्हें राजी किया गया तब जाकर मृतक राजराम का पोस्टमार्टम किया गया । वही इस खूनी संघर्ष में जगदीश ,रिंकू , कमलेश, जितेंद्र, रामपाल, अशोक , अंकित सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए ।