ग्राम पंचायत गुमानसिंहपुरा स्थित महंगाई राहत कैंप में नाथूसिंह नगर निवासी दिव्यांग कुम्भ सिंह ने भी अपना पंजीकरण कराया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि कुम्भ सिंह को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और खाद्य तेल 1 लीटर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिवस का रोजगार का लाभ के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का उपचार नि:शुल्क मिलेगा।साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा के लिए पंजीयन किया गया। एक ही स्थान पर सभी योजनाओं का पंजीकरण कर त्वरित ढंग से पंजीयन का गारंटी कार्ड मिलने पर कुम्भ सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्थानीय विधायक और प्रशासन को धन्यवाद दिया।