उदयपुर में खूब जमी खाटू भजन संध्या

Share:-

रात बाबा आज थाणे आणो है से बाबा की मनुहार

उदयपुर, 25 सितम्बर(ब्यूरो): श्री खाटू श्याम मित्र मंडल टृस्ट की ओर से यहां होटल एंबियंस, 100 फीट रोड पर विशाल श्री श्याम भजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान खाटू श्याम के भावपूर्ण भजनों पर भक्तगण नाचने को मजबूर हो गए। देर रात तक चली इस भजन संध्या में दूरदराज से भी भक्तगण आए।
ट्रस्ट के श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि इस भजन संध्या में श्रीश्याम अपूर्वा, निजाम भाई और कुमार बंटी की जोड़ी ने श्याम भजनों की ऐसी लड़ी लगाई कि कब मध्यरात्रि हो गई, पता ही नहीं चला। कुमार बंटी ने गणपति वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की और फिर एक घंटे तक श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी।

जयपुर के निजाम भाई ने सूफीयाना अंदाज में गाए हनुमान के भजन
जयपुर से आए निजाम भाई ने सूफीयाना अंदाज में हनुमान भजन से शुरुआत की और एक घंटे तक भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि भक्तगण नाचने झूमने लगे। जयपुर के ही श्याम अपूर्वा ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाणों आने है, मोरछडी लहराई रे और भगत के वश में है भगवान जैसे भजनों की प्रस्तुति दी तो भक्तों के आंसू बह निकले। महिलाएं जमकर नाची। श्याम अपूर्वा ने आखिर में बधाई गान गाकर माहौल को भावनात्मक बना दिया। इस दौरान खूब बधाईयां बरसाई गई। इस मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया गया। कोलकोता से मंगवाई गई विशेष फूलों की 31 मालाओं से बाबा का श्रृंगार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *