खल्लास होगा 19 खालिस्तानी आतंकियों का आतंक, ओसीआई कार्ड किया जाएगा रद्द

Share:-

भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों के साथ अब खालिस्तानी आतंकियों को भी खल्लास करने की तैयारी कर ली है। इसके सबसे पहले चरण में विदेशों में बैठे आतंकियों को पहचान कर उनके भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों के साथ अब खालिस्तानी आतंकियों को भी खल्लास करने की तैयारी कर ली है। इसके सबसे पहले चरण में विदेशों में बैठे आतंकियों को पहचान कर उनके भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं इनकी संपत्तियों को भी अब जब्त करने की पूरी तैयारी है। राष्ट्रीय जांच अभिकरण ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त करने के साथ कार्रवाई शुरू भी कर दी है। जांच अभिकरण ने शनिवार को ही आतंकी पन्नू की चंड़ीगढ़ और अमृतसर में स्थित संपत्ति को जब्त कर लिया है।
19 आतंकियों की हुई पहचान
गृह मंत्रालय के आदेश पर अमरीका, कनाडा, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, यूएई और ब्रिटेन में 19 खालिस्तानी आतंकियों की पहचान हुई है। अब यह आतंकी कभी भी भारत नहीं आ सकते हैं। गृह मंत्रालय ने इन देशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की पहचान करने व इन्हें भारत आने से रोकने के लिए इनकी भारतीय विदेशी नागरिका कार्ड को रदद करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही इनकी संपत्ति जब्त करने के लिए चिंहिकरण शुरू हो चुका है। इन आतंकियों की संपत्ति यूए(पी)ए की धारा 33(5) के तहत जब्त की जाएगी।
ये हैं वो आतंकी

यूके में परमजीत सिंह पम्मा
यूके में कुलवंत सिंह मुथड़ा
यूके में सुखपक सिंह
यूके में सरबजीत सिंह बेनूर
यूके में ही कुलवंत सिंह उर्फ कांता
यूके में एस. हिम्मत सिंह
यूके में गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा
यूके में गुरप्रीत सिंह उर्फ बाघी
यूएस में हैरियट सिंह उर्फ राणा सुंघ
यूएस में जेएस धालीवाल
यूएस में अमरदीप सिंह पुरेवाल
यूएस में हरजाप सिंह उर्फ जप्पी दिंघ
कनाडा में जसबित सिंह रोडे
कनाडा में जतिंदर सिंह ग्रेवाल
पाकिस्तान में रणजीत सिंह नीता
पाकिस्तान में वाधवा सिंह बब्बर उर्फ चाचा
यूएई में जैस्मीन सिंह हकीमजादा
ऑस्ट्रेलिया में गुरजंत सिंह ढिल्लों

11 गैंगेस्टर और आतंकी

इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने विदेशों में रहने वाले 11 गैंगेस्टरों और आतंकियों की पहचान की थी। भारतीय एजेंसियों ने यह बताया गया था कि ये सब वर्तमान में कनाडा, अमरीका और पाकिस्तान में रह रहे हैं। इनमें से आठ संदिग्ध तो कनाडा में ही बैठकर आतंक फैला रहे हैं। वहीं से वह पूरा गैंग चला रहे हैं। इस लिस्ट में सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके भी शामिल था जो तीन दिन पहले मारा गया। इसके अलावा पाकिस्तान में रह रहा हरविंदर संधू उर्फ रिंदा, कनाडा में रह रहा लखबीर सिंह उर्फ लांडा,अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, सनावेर ढिल्लों और गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला शामिल हैं। इसमें गौरव पटयाल लकी और अनमोल बिश्नोई का भी नाम शामिल है। यह माना जाता है कि दोनों ही अमरीका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *