बैसाखी पर गुरुद्वारा अगमगढ़ में मत्था टेक दी शुभकामनाएं
कोटा, 14 अप्रैल ( योगेश जोशी):
सिख धर्म का धार्मिक, सांस्कृतिक ऐतिहासिक चिन्ह खंडा विशाल स्वरूप में कोटा के केशवरायपाटन तिराहे के पास स्थापित किया जाएगा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने केशोरायपाटन चौराहे के नजदीक विशाल खंडा स्थापित करने की घोषणा बैसाखी के मौके पर बड़गांव गुरुद्वारा अगमगढ़ में की। मंत्री शांति धारीवाल द्वारा की गई घोषणा के बाद सिख समाज में उत्साह का संचार हो गया उन्होंने यूडीएच मंत्री का आभार व्यक्त किया। धारीवाल ने बैसाखी के मौके पर बड़गांव अगमगढ़ गुरुद्वारा पहुँचकर गुरुद्वारे में मत्था टेक बैसाखी शुभकामनाएं देकर लंगर चखा।
गुरुद्वारा संस्थापक बाबा लक्खा सिंह सिख समाज की ओर से सरोपा भेंटकर मंत्री शांति धारीवाल का सम्मान स्वागत किया गया। बैसाखी के मौके पर आज सुबह से ही गुरुद्वारा अगम गढ़ में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा मंत्री शांति धारीवाल ने समाज के बंधुओं को वैशाखी की शुभकामनाएं देकर और गुरुद्वारे में रागी जत्थे द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे शबद कीर्तन में शामिल हुए। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओएसडी राजीव दत्ता, तिरुमित सिंह बेदी, मनीष कोहली सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग परिवार सहित मौजूद रहे।