उदयपुर, 17 मई(ब्यूरो)। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य व दिव्य ट्राइब की फाउंडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने बुधवार को जनजाति छात्रावास की बच्चियों को सेलिब्रेशन मॉल के पीवीआर में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाकर जागरूक किया। डॉ. दिव्यानी ने कहा कि बच्चियों को यह फिल्म दिखाने का उद्देश्य आज के दौर में उन्हें जागरूक और मोटिवेट करना है जिससे हमारी देश व समाज की बेटियां समझे कि कभी भी किसी भी अजनबी की बातों में आकर ग़लत कदम नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जाने-अनजाने में आपसे कोई भी गलती क्यों न हो गई हो हर परिस्थिति में अपने माता-पिता को जरूर अवगत कराये और क़ानून की मदद सबसे पहले ले कुछ भी करने से पहले 1 बार नहीं 10 बार सोचे, क्योंकि आपके माता पिता कभी आपके लिए ग़लत नहीं चाहेंगे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से समाज तक यह सदेश पहुंचना चाहिए कि कभी कोई धर्म बुरा नहीं होता है धर्म का नाम लेकर ग़लत करने वाले लोग बुरे होते है।
2023-05-17