नए घोषित केकड़ी जिले के ओएसडी (विशेषाधिकारी) आईएएस खजान सिंह ने बुधवार शाम को पदभार ग्रहण किया। खजान सिंह ने SDM कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया।
इस मौके खजान सिंह ने कहा कि अजमेर जिले से केकड़ी क्षेत्र के रिकाॅर्ड को शिफ्ट किया जाएगा। केकड़ी जिले का सीमांकन का अध्ययन किया जाएगा। इसके अलावा केकड़ी में जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए जरुरी भूमि व भवनों की स्वीकृति के लिए काम किया जाएगा। फिलहाल जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए अस्थाई भवनों को देखा जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आईएएस खजान सिंह का बार एसोसिएशन सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।