झालावाड़
झालावाड़ जिले की विधान सभा क्षैत्र झालरापाटन की पंचायत समिति सुनेल की सामरिया ग्राम पंचायत का
गांव अरनिया के ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार का ऐलान किया. कई वर्षो पुरानी मांग रोड़ नही तो वोट नहीं, कई बार आश्वासन के बाद भी मांग पुरी नहीं हुई.आश्वासन के बाद मतदान किया.
प्रधान के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण: मतदान के अंतिम समय पर प्रधान सीता कुमारी ग्रामीणों के गांव पहुंची ग्रामीणों की मांग को पुरी करवाने का आश्वासन देनें के बाद अंतिम समय में ग्रामीण मतदान करने के लिए सामरिया मतदान केंद्र बूथ नंबर 147 पर मतदान किया.
यह थी ग्रामीणों की मांग :. ग्रामीण मांगीलाल ,सीता बाई,
ईश्वर सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि सन 2018 से ही हम रोड़ एवं पानी की मांग करते आए हैँ लेकिन आश्वासन सभी जनप्रतिनिधि देते आए हैं परन्तु किसी ने भी हमारी वाजिब मांगों को पुरा नहीं करवाया हैँ . इसलिए हम सभी ग्रामीण विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करते हैं.
2023-11-25