Telangana Election 2023 ‘कांग्रेस का वचन पत्र टिशू पेपर से भी बदतर’: K KAVITA

Share:-

कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के लिए वचन पत्र भी जारी किया। इस पर बीआरएस की MLC के कविता ने निशाना साधा है।

चुनाव आयोग ने जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय पार्टयां सभी सक्रिय हो गई। राजस्थानस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस और भाजपा दोनों सत्ता के लिए बीआरएस से लड़ रही है। कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना में आगाामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अपना वचन पत्र जारी किया। वहीं, अब बीआरएस की MLC के कविता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को टिशू पेपर से भी बदतर बताया है, साथ ही उन्होंने केंद्री की मोदी सरकार पर तेलंगाना से भेदभाव करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस का वचन पत्र टिशू पेपर से भी बदतर
कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के लिए वचन पत्र भी जारी किया। इस पर बीआरएस की MLC के कविता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कहते हैं कि हमारा घोषणापत्र एक रफ पेपर है, अगर हमारा घोषणापत्र रफ पेपर है तो कांग्रेस पार्टी की गारंटी टिशू पेपर से भी बदतर है। कांग्रेस पार्टी 65 साल सरकार में रही, लेकिन क्या उन्होंने कभी किसानों को प्रोत्साहन देने के बारे में सोचा?’

भाजपा पर लगाया भेदभाव करने का आरोप
वहीं, बीआरएस विधायक कविता ने कांग्रेस के बाद भाजपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंन कहा कि उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल के कार्यकाल में भाजपा ने तेलंगाना के लिए एक भी स्पेशल प्रोजेक्ट नहीं दिया। उन्होंने हमेशा तेलंगाना को नकारा। कल जी किशन रेड्डी बीआरएस के घोषणापत्र पर बोल रहे थे। हम रेड्डी से पूछते हैं उनका दो करोड़ रोजगार और रेलवे प्रोजेक्ट के वादे का क्या हुआ? आपने 10 सालों में जितनी बातें की उनमें से कुछ भी पूरी नहीं की।’

बीआएस का घोषणा पत्र गरीबों का घोषणा पत्र- कविता

बीआरएस घोषणापत्र पर पार्टी एमएलसी कविता ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी और गर्व है कि बीआरएस ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी किया। यह एक ऐसा घोषणापत्र है जो राज्य ही नहीं देश को एक अलग राह पर ले जाएगा। हम बहुत अच्छी नीति-निर्माण में हैं और हमने इसे जारी रखा है। हमारा घोषणापत्र हमारे नेता के दिमाग का बहुत स्पष्ट प्रतिबिंब है।

BRS ने क्या-क्या देने का किया है वादा

बता दें कि के चंद्रशेखर राव की पाीर्टी BRS ने भी रविवार को अपनाे घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में उन्होंने तेलंगाना में 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा, सामाजिक पेंशन की राशि को बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह, रायथु बंधु योजना को धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये और 400 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।

इसके साथ ही पार्टी ने कई और घोषणाएं की है, जिनमें चावल की खरीद पर भी नीति जारी रहने, सौभाग्य लक्ष्मी योजना’ के तहत बीपीएल महिलाओं के लिए 3000 रुपये देने, हैदराबाद में सरकार की 2 बीएचके नीति के तहत 1 लाख डबल बेडरूम का निर्माण, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने, कुछ जूनियर सरकारी कॉलेजों को आवासीय कॉलेजों में बदलने और राज्य के अनाथ बच्चों को गोद लेकर उन्हें ‘राज्य के बच्चे’ करार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *