जल्द मिलने वाला है नया इको टूरिज्म डेस्टिनेशन

Share:-

कायलाना झील की पहाडिय़ों के बीच डेवलप किया जा रहा नया टूरिज्म स्पॉट

जोधपुर। जोधपुर शहर वासियों को एक नया इको टूरिज्म डेस्टिनेशन मिलने वाला है। कायलाना झील के समीप पहाडिय़ों के बीच शुद्ध वातावरण में यह नया टूरिज्म स्पॉट डेवलप किया जा रहा है। लव कुश वाटिका के नाम से सरकार ने हर जिले में 2 करोड रुपए का बजट दिया था उसी के तहत जोधपुर में यह काम शुरू हो चुका है।
राजस्थान सरकार ने हर जिले में दो करोड़ का बजट इन लव कुश वाटिकाओं को विकसित करने के लिए जारी किया था। वन विभाग इस नए टूरिज्म डेस्टिनेशन को डिवेलप करने की नोडल एजेंसी है। कायलाना झील से बिजोलाई पैलेस की ओर जाने वाले मार्ग पर इस लव कुश वाटिका का मुख्य द्वार बनाया गया है। हालांकि कायलाना झील के मुख्य द्वार से ही इस वाटिका के अंदर पहाडिय़ों पर लगी हट को देखा जा सकता है। अभी वाटिका के अंदर एक हट से दूसरे हट तक जाने के रास्ते और कई डेवलपमेंट के काम बाकी है। वाटिका मेंं मुख्य द्वार पर आने के साथ ही उसके प्रवेश पर मुड बिछाई गई है। इसके अलावा पांच से ज्यादा पहाडिय़ों पर हट बनाई गई है जो अपने आप में काफी आकर्षक है। इन हट में पत्थर के बेंच लगाई गई है जिस पर पर्यटक इको टूरिज्म का आनंद ले सकते। यह हट वाटर प्रूफ भी है ताकि बारिश के दिनों में भी पर्यटक भीगने से बच सके।

ऐसे होगा टूरिज्म को फायदा
कायलाना के समीप इस लव कुश वाटिका से ईकोटूरिज्म काफी हद तक बढ़ सकता है। अभी हजारों की संख्या में पर्यटक कायलाना घूमने आते हैं और वोटिंग का आनंद लेते हैं लेकिन प्रकृति के बीच इनको कुछ समय गुजारने के लिए स्पॉट नहीं मिलता। इस वाटिका से कायलाना झील को भी निहारा जा सकता है और पहाड़ी के बीच प्रकृति के सुकून का भी एहसास किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *