जयपुर, 21 सितंबर (विसं) : बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के मीडिया प्रमुख कविराज सेठी ने कहा कि यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से 3 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हर झंडी दिखाकर शुरू हुई थी। वहां से यह डूंगरपुर जिले के बाद बांसवाड़ा जिले से होते हुए प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश किया वहां से यात्रा उदयपुर होते हुए चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा बूंदी , झालावाड़ होते हुए कोटा पहुंची। जहां विशाल आमसभा में यात्रा का समापन हुआ। यह यात्रा अब तक 11 जिलों से होकर गुजरी, इसमें लगभग 52 से अधिक विधानसभाओ में 2500 से अधिक किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रा के दौरान जिस भी विधानसभा में यात्रा पहुंची वहां पर लोगों में गहलोत सरकार के प्रति गहरा रोष देखने को मिला। अपार जन समर्थन से यह तय हो चुका की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सेठी ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस से त्रस्त है और यही कारण हैं कि हमारी यात्रा को हर जगह जनता का सहयोग और उनका साथ मिला।
2023-09-21