दुष्कर्म कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा का भतीजा गिरफ्तार,न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Share:-


अलवर, 5 अलवर : जिले की खेरली थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कठूमर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा के भतीजे वीरेंद्र बैरवा ऊर्फ वीरू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वीरेंद्र को शनिवार सुबह कस्बे की एसीजीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 43 साल की विवाहिता ने खेरली थाने में विधायक बाबूलाल बैरवा के पीए का काम देख रहे भतीजे वीरेंद्र बैरवा उर्फ वीरू के खिलाफ 5 दिन पहले धमकी देकर 2 साल तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 31 जुलाई की रात को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीडि़ता का मेडिकल कराया और शुक्रवार को कोर्ट में 164 के बयान कराए। शनिवार को पुलिस ने 323, 376(2)(छ), 504, 506 आईपीसी की धाराओं में वीरू को गिरफ्तार किया।
अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल
महिला ने वीरू पर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 2 साल तक देहशोषण का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि वीरू उसे आंगनबाड़ी या अन्य किसी विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर बार-बार रेप करता रहा। आरोपी ने पीडि़ता के अश्लील वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे और ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा। राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर आरोपी ने पीडि़ता के पति को दो बार थाने ले जाकर प्रताडि़त भी कराया था।
पति की अनुपस्थिति में घर में किया दुष्कर्म
पीडि़ता ने बताया कि करीब 2 साल पहले पति का जानकार वीरेंद्र बैरवा हमारे घर आता जाता था। वह उस पर गंदी नजर रखता था। उसके ब्यूटी पार्लर की दुकान में घुस जाता, इधर-उधर की बात करता और मुझे झांसे में फं साने की कोशिश करता। कहता था कि मैं विधायक बाबूलाल बैरवा का भतीजा हूं, उनका पीए भी हूं। आंगनबाड़ी में तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा। आवश्यक दस्तावेज दे दो। इस बहाने वीरू रोजाना ब्यूटी पार्लर आने लगा। पीडि़ता ने बताया कि एक दिन मुझे अकेली देख वीरू घर में घुस आया और जबरदस्ती करने लगा। उसने मेरी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाई और फ ोटो भी लिए। उसने दुष्कर्म के बाद यह बात किसी को बताने पर पति और बच्चे को जाने से मारने की धमकी भी दी थी।
मामला दर्ज होते ही फेसबुक से हटाई पहचान
थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज होते ही वीरू बैरवा ने सबसे पहले फेसबुक से अपनी पहचान हटाई। उसने फेसबुक पर लिखा ‘कठूमर विधायक का पीए’ डिलीट कर दिया है। वहां अब उसका नाम और फोटो ही अंकित है। इधर, विधायक ने वीरू के उसका पीए होने की बात से साफ इनकार कर दिया है।
नेता के इशारे पर फंसाया
सुशील गुर्जर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता के इशारे पर बेवजह फंसाने का आरोप लगाया है। उसने यहां तक कहा कि कांग्रेसी पार्षद और नेता के खास मनोज मुद्गल सहित सुधांशु ने साजिश के तहत फंसाया है। आरोप लगने पर पार्षद मनोज मुद्गल ने खुद को इस प्रकरण से दूर बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि घूस सुशील के इशारे पर दलाल ले रहे थे, एसीबी में पीडि़त और तीनों रंगे हाथ पकड़े गए, इसमें उनका क्या लेना-देना है। हालांकि सुशील ने समय आने पर जुबान खोलने की बात कहकर सनसनी फैलाते हुए कहा कि वह इस कार्रवाई से डरने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *