खटीक समाज ने विधानसभा चुनाव में भाजपा—कांग्रेस से मांगे दस—दस उम्मीदवार

Share:-

उदयपुर, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले खटीक समाज भाजपा और कांग्रेस पार्टियों ने राजस्थान में हो रहे विधानसभा में उनके समाज के दस—दस प्रत्याशी उतारने की मांग की है। यदि पार्टी उनकी मांग को दरकिनार करती है तो वह निर्णय लेंगे कि उन्हें किस पार्टी का समर्थन करना है या तीसरा विकल्प तलाशना है।

बुधवार को उदयपुर में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के जरिए अपनी मां उठाई तथा दोनों पार्टियों को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल चौहान ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टिया बूथ स्तर पर समाज के लोगों से कार्य करवाती है,लेकिन बड़े पद या विधायक जैसे उम्मीदवार पद पर कोई तवजो नहीं दी जाती है। जबकि खटीक समाज के लोगों को दिनों ही पार्टिया बूथ स्तर कार्य करवाती है। ऐसे में समाज के उम्मीदवार को भी दोनों ही पार्टियों में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहि।

अगर राष्ट्रीय स्तर की दोनों ही पार्टियों समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं देती है तो आने वाले समय में खटीक समाज अपने स्तर पर समाज की मीटिंग कर निर्णय लेगा कि समाज के लोगों को किस पार्टी का समर्थन करना है या फिर तीसरा विकल्प सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा, मुकेश सामरिया लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं और कपासन से दावेदारी कर रहे हैं, ऐसे में भाजपा को भी उन्हें टिकट देना चाहिए।

इस दौरान श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन लाल खटीक, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश कुमार सामरिया, राष्ट्रीय सलाहकार मंत्री सीपी चौहान, उपाध्यक्ष रतनलाल चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण निमावत, पुष्कर खींची, देहात जिला अध्यक्ष दिनेश खींची, रवि पहाड़िया, नितेश पहाड़िया, रतन चौहान सहित खटीक समाज से जुड़े कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *