पजल पार्किंग का किया उद्घाटन
उदयपुर, 19 अप्रैल(ब्यूरो)| असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास, विरासत और परम्परा के कारण हमारी अलग पहचान है। हम जहां—जहां भी जाते हैं मेवाड़ की इस धरा के कारण हमें मान और सम्मान मिलता है। कटारिया बुधवार को उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर 6.01 करोड़ की लागत से तैयार 6 मंजिला पजल पार्किंग का उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल कटारिया ने कहा, हम मेवाड़ की मिट्टी के ऋणी हैं और आगे भी रहेंगे। कटारिया ने बटन दवाकर पजल पार्किंग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब छोटी जगह पर एक साथ 86 चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
भाजपा मोह नहीं छोड़ पाए कटारिया
कटारिया भले ही असम के राज्यपाल बन गए लेकिन भाजपा का मोह नहीं छोड़ पा रहे। उन्होंने मंच से कहा कि वह असम में रहते हुए उदयपुर भाजपा की खबरें पढ़ते रहते थे। उनके जाने के बाद एकजुट होने की बजाय अलग—अलग होकर कई नेता सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा सम्मान पाने वाले को पार्टी टिकट नहीं मिलता। ऐसा होता तो सबसे अधिक सम्मान पाने वाले पार्टी के दलपत सुराणा उदयपुर से विधायक होते। कार्यक्रम में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महापौर गोविन्द सिंह टांक सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
2023-04-19