जयपुर, 3 मई: भले ही कांग्रेस-भाजपा के नेता कर्नाटक चुनाव में इस समय वहां हैं, लेकिन छह-सात माह बाद राजस्थान में होने वाले चुनाव भी उनके जेहन में चल रहे हैं। इसी के चलते कहीं ना कहीं राजस्थान का जिक्र नेताओं के भाषण में आ ही जाता है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण कर्नाटक के मुदबिदारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टिकरण को बढ़ाती है। अभी आपको पता होगा कि क्या हुआ राजस्थान में, कुछ साल पहले बम धमाका हुआ था, पचास से अधिक लोगों की मौत हुई थी, कल्पना करो कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया कि धमाका करने वाले सारे दोषी जेल से छूट गए।
इसके बाद भाजपा नेताओं ने पीएम की रैली और उनके भाषण को जमकर री-ट्वीट किया। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी पीएम के भाषण को ट्वीट किया तो सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर ही इसका करारा जवाब दिया।
धमाके भाजपा राज में तो फांसी की सजा कांग्रेस सरकार में हुई : शर्मा
लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जवाब दिया कि शायद प्रधानमंत्री को जानकारी नहीं है, न ही जयपुर से सांसद को कि बम धमाकों के दोषियों को फांसी की सजा कांग्रेस की सरकार के समय में ही सुनाई गई, लेकिन जब धमाके हुए तब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी। कर्नाटक की हारी हुई बाजी में राजस्थान का नाम लेकर बेबुनियाद बातें भी अब कोई सहारा नहीं बनेंगी।