-कलश यात्रा के साथ संगीतमयी श्रीराम कथा शुरू
जयपुर, 19 अगस्त। जेएलएन मार्ग स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर(बिड़ला मंदिर) प्रांगण में शनिवार को कलशयात्रा के साथ संगीतमयी श्रीराम कथा की शुरुआत हुई। शनिवार प्रात: मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से बिड़ला मंदिर तक गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर भजन गाती चल रही थीं। वहीं यजमान रामचरितमानस की पोथी लेकर चल रहे थे। बिड़ला मंदिर में कलश यात्रा के पहुंचने के बाद पूजा-अर्चना की गई। आयोजक उमेश-रमेश डंगायच एवं अन्य ने राजा राम की आरती उतारी। व्यासपीठ से कोलकाता के वाणी भूषण संत शंभुशरण लाटा ने कथा प्रवचन किया पहले दिन की कथा में उन्होंने श्रीराम नाम की महिमा एवं कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला। संत शंभुशरण लाटा ने कहा कि कलियुग में राम नाम एक महाऔषधि की तरह है, जो सभी प्रकार के रोगों का शमन करता है। इसलिए नित्य प्रति राम नाम का भाव से सुमिरण करते रहना चाहिए।
आज होगा शिव-पार्वती विवाह
राम कथा में रविवार, 20 अगस्त को शिव पार्वती विवाह प्रसंग होगा। शिव और पार्वती के स्वरूप एक-दूसरे को वरमाला धारण कराएंगे। उपस्थित श्रद्धालु पुष्प वर्षा करेंगे। इसी क्रम में 21 को राम जन्म एवं बाल चरित्र, 22 को पुष्प वाटिका प्रसंग, 23 को सीता. रामजी विवाह प्रसंग, 24 को वनमास एवं केवट प्रसंग, 25 को राम भरत मिलाप प्रसंग, 26 सीता हरण एवं शबरी प्रसंग और 27 अगस्त को श्रीराम राज्याभिषेक का प्रसंग होगा।