राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल BJP से ​निलंबित:बोले- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल भ्रष्ट

Share:-

भाजपा ने बुधवार को विधानसभा के पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया। दरअसल, मेघवाल ने एक सभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए सवाल उठाए थे।

इधर, कैलाश मेघवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की नोटिस के दिए जवाब को सार्वजनिक किया। मेघवाल ने कहा- मुझे बीजेपी ने निकाला है, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। उन्होंने कहा- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट‌्ठी लिखी है।

यही नहीं, विधायक कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा- अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है। मेघवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश की जा रही है।
अर्जुन मेघवाल ने महाराष्ट्र के नेता से टिकट के डेढ़ करोड़ लिए
कैलाश मेघवाल ने कहा- अर्जुन मेघवाल ने महाराष्ट्र के एक नेता से टिकट दिलवाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लिए और उसे टिकट भी नहीं मिला। उसके बाद वह व्यक्ति कई पार्टी नेताओं के पास गया और पैसा वापस दिलवाने का आग्रह किया। ऐसे कई भ्रष्ट कारनामे अर्जुन मेघवाल ने किए हैं।

मैं इस पार्टी का हीरो था जिसे जीरो बना दिया
मेघवाल ने कहा- मैं कभी इस पार्टी में हीरो था, आज मैं हीरो से जीरो हूं। आज बीजेपी चार यात्राएं निकाल रही है, कहीं एक भी जगह मुझे देख रहे हो। 2003 में और 2013 में जो यात्रा निकली, उसमें मुझे प्रमुखता दी गई थी। आज मुझे साइड लाइन कर दिया गया। मैं साइड लाइन नहीं रहूंगा।

उन्होंने कहा- अर्जुन मेघवाल की तुलना अंबेडकर जैसी महान हस्ती से की जा रही है जो पूरी तरह अनुचित है।

वसुंधरा खेमे को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा
कैलाश मेघवाल ने कहा- राजस्थान में भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है और एक गुट है जो वसुंधरा राजे को पूरी तरह अनदेखा कर रहा है। भाजपा ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह गुटों में बंटी है। वसुंधरा राजे के समर्थकों को चुन-चुन कर बाहर किया जा रहा है। मैं वसुंधरा जी के खेमे में माना जाता हूं और वसुंधरा जी के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

वसुंधरा राजे क्या निर्णय लेती हैं, वह जानें, लेकिन मैंने अपना स्टैंड ले लिया है। सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया गुटबाजी कर रहे हैं। मैंने पीएम को भेजी चिट्ठी में विस्तार से सब कुछ लिखा है। मैंने लिखा है, कौन गुटबाजी कर रहा है कैसे कर रहा है, सब कुछ लिखा है। पार्टी को गड्ढे में डाला गया है।

सीपी जोशी और राठौड़ आयातित नेता
कैलाश मेघवाल ने कहा- बीजेपी में आयातित नेता हावी हैं। सीपी जोशी NSUI से आए हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जनता पार्टी से आए हैं। दोनों का ही भाजपा की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। ये सुविधा की राजनीति करने आए हुए लोग हैं।

सीपी जोशी पुराना कांग्रेसी
मेघवाल ने कहा- यह सीपी जोशी पुराना कांग्रेसी है। वल्लभनगर सीट पर वह अपना कैंडिडेट लाया और उसकी जमानत जब्त हुई।

राजस्थान बीजेपी का स्वास्थ्य ठीक नहीं
मेघवाल ने कहा- राजस्थान भाजपा का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए देश के सारे नेताओं को यहां लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर जेपी नड्डा और बड़े-बड़े मंत्रियों को यहां पर उतारा जा रहा है। सारे पदाधिकारियों को राजस्थान में लगाया जा रहा है। अगर हालत ठीक होते तो हिंदुस्तान की पूरी सरकार राजस्थान में क्यों उतर रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *