गढ़ परिसर से आज शनिवार को कजरी तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व कजरी तीज की सवारी निकाली गई। सवारी नगर भ्रमण करने से पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सारस्वत ने तीज माताजी की पूजा अर्चना कर नगर में सुख समृद्धि की मनौती मांगी। कजरी तीज की सवारी गढ़ परिषद से परमाणा ताल, होली धोरा होते हुए श्रीताल बालाजी मंदिर परिसर, अशोक स्तंभ से गढ़ परिसर पुन: लाई गई। इस अवसर पर पालिका सदस्य रामगोपाल चौधरी ,पालिकाकर्मी कुंदनमल स्वामी, मुकेश ,अंकित ,श्रीकृष्ण, जयप्रकाश, सांवरमल ,विष्णु कुमार ,हनुमंत राम, गोकुल , नोपसिंह, चोथूराम, एडवोकेट आशुतोष पुरोहित, त्र्यंबक शर्मा, ओम सारस्वत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
2023-09-02