जयपुर, 17 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज रजनीश भटनागर का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला करने को लेकर पूर्व में की गई सिफारिश को दोहराया है। कॉलेजियम में गत दस अगस्त को जस्टिस भटनागर का तबादला करने की सिफारिश की थी। इसके बाद 16 अगस्त को जस्टिस रजनीश भटनागर ने कॉलेजियम को अभ्यावेदन देकर उन्हें दिल्ली में ही पदस्थापित रखने की प्रार्थना की थी। कॉलेजियम ने अभ्यावेदन पर विचार करते हुए कहा कि उनकी ओर से की गई प्रार्थना में कोई मेरिट नहीं है। ऐसे में पूर्व में लिए गए निर्णय के तहत एक बार फिर से उनके तबादले की सिफारिश की जाती है।
गौरतलब है कि कॉलेजियम में हाल ही में गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जे दवे, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा व तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की थी। इसके बाद जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण ने भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर नहीं करने और वैकल्पिक तौर पर उनका ट्रांसफर कर्नाटक हाईकोर्ट में करने का आग्रह किया था, लेकिन कॉलेजियम ने उनका यह आग्रह नामंजूर करते हुए उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश को बरकरार रखा था।
मालूम हो की राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के पचास पद स्वीकृत हैं। इनमें से मौजूदा समय में सीजे सहित 34 जज कार्यरत हैं और 16 पद अभी भी खाली चल रहे हैं। यदि इन चारों जजों के यहां पद ग्रहण करने के बाद भी 12 पद खाली रहेंगे।