ओरिया गांव मृत भैंस को खाने को लेकर दोनों लेपर्ड में विवाद की बात आ रही है सामने
आबूरोड, 7 नवंबर (ब्यूरो): माउंटआबू के ओरिया गांव में मंगलवार को मृत भैंस को खाने को लेकर दो लेपर्ड की आपस में लड़ाई हो गई। इसमें 1 साल के एक लेपर्ड की मौत हो गई। गांव के पीछे की ओर जाने वाले रास्ते में 1 साल की मादा लेपर्ड मृत अवस्था में मिली। सवेरे के समय ओरिया गॉव के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना प्राप्त होने पर उपवन संरक्षक विजयपालसिंह के नेतृत्व में वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं मृत लेपर्ड को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद डीएफओ विजयपाल सिंह एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ट्रेवर्स टैंक के जंगल परिसर में मादा लेपर्ड का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डीएफओ विजयपालसिंह के अनुसार ओरिया गांव के पीछे की ओर 1 साल की मादा लेपर्ड मृत अवस्था में मिली। मृत्यु का कारण जहां मादा लेपर्ड मिला वहां कुछ ही दूरी पर एक भैंस का मरा हुआ बच्चा का शव था। जहां प्रतीत हो रहा था कि दोनों लेपर्ड के चक्कर में आपस में लड़े जिससे एक की मृत्यु हो गई। वही 1 साल की मादा लेपर्ड के गर्दन पर दांत के चार निशान भी पाए गए हैं। आपस में झगड़ने की वजह से एक साल की मादा लेपर्ड की मृत्यु हुई है। पोस्टमॉर्टम के लिए वनविभाग के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड की टीम में डॉ. अमित चौधरी माउंट आबू, डॉ. गौरव कुमार बंसल, डॉ.शैलेश प्रजापति, माउंट वाइल्डलाइफ डॉ. किशन डामोर आदि शामिल रहे। इस मौके पर जहां क्षेत्रीय वन अधिकारी भूबाराम, वनपाल राजेश विश्नोई, मोहनराम चौधरी, वनरक्षक रामकुमार यादव ,वनरक्षक स्वरूपाराम, हपसी रिहाना एवं देवी चौधरी मौजूद रहे।