बीकानेर, 4 अक्तूबर : एतिहासिक जूनागढ़ किले की कई महिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी दीवार की मरम्मत कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय दुकानदार व राहगीर परेशान है। स्थानीय दुकानदार रूपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह दीवार बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हुई थी, जो कि हर साल इसी वजह से क्षतिग्रस्त होती रहती है तथा इस दीवार के क्षतिग्रस्त होने से बरसात के पानी के तेज कटाव के कारण स्थानीय सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इसकी वजह से आधी से ज्यादा सड़क बरसाती पानी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारों ने बताया कि इस मार्ग पर कई लकड़ी फर्नीचरों की दुकानें है, जिनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जिला प्रशासन के कई बार इस दीवार का मरम्मत कार्य जल्द पूरा करवाने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है, जिससे दुकानदारों के काफी रोष है।
2023-10-04