अलवर। अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राहुल मीना ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राहुल मीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की। मेरा बहुत पुराना राजनीतिक परिवार है। मेरे दादा यहां से तीन बार विधायक रहे है। मैंने मेरा पूरा जीवन पार्टी के विभिन्न संगठनों में पदों पर रहकर पार्टी के लिए काम किया है। यहां से पिछली बार जौहरीलाल मीना तीस हजार से अधिक वोटो से जीते थे। इनका भी टिकिट काटा गया। वो भी सीनियर लीडर है। लेकिन टिकिट काटने के बाद किसी भी कार्यकर्त्ता को टिकिट देते तो कोई बात नही लेकिन उन सभी कार्यकर्त्ताओ को दरकिनार करते हुए शीर्ष नेतृत्व ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकिट दिया है। जोकि एक साल पूर्व ही नोकरी छोड़कर आया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कांग्रेसी प्रत्याशी की पत्नी मीरा देवी पंचायत समिति रैणी से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ी। इस निर्णय के खिलाफ सभी कार्यकर्त्ता आये है। उनकी भावनाओं को देखते हुए भी हमने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मानस बना लिया।
2023-11-01