विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस हुई एक्टिव

Share:-

जोधपुर कमिश्नरेट में 130 पुलिस टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर दी दबिश, कई अपराधी गिरफ्तार
जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता लागू होने एवं चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए महानगर पुलिस सक्रिय हो गई है। जिला जोधपुर पूर्व व पश्चिम द्वारा असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाई गई है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मद््देनजर असामाजिक तत्वों व वांछित अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी एवं उनकी गिरफ्तारी तथा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ द्वारा समुचित विधिक व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव व पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तथा समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों एवं थानाधिकारियों को विशेष कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। संयुक्त विशेष धरपकड अभियान के दौरान गठित 130 टीमों द्वारा विभिन्न जगह व घरों पर दबिश दी जाकर कुल 32 स्थाई वारन्टी, 154 गिरफ्तारी वारन्ट व 03 अन्य वारन्टों में गिरफ्तार कर वारन्टों का निस्तारण किया गया तथा 04 आबकारी अधिनियम व 01 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कुल 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। संयुक्त विशेष धरपकड अभियान में गठित टीमो द्वारा काफी लम्बे समय से गंभीर प्रकरणो ंमें फरार वांछित स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया तथा घरों में दबिश देकर सोते हुए वांरटियों की धरपकड की गई एवं उक्त संयुक्त विशेष धरपकड अभियान कुल 06 घण्टे तक चलाया जाकर संयुक्त रूप से कुल 194 कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *