JODHPUR NEWS :नवनियुक्त रेल कर्मियों ने यूपीआरएमएस की सदस्यता ग्रहण की

Share:-

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) ने ट्रैक मशीन टीएमसी व वक्र्स सहायक के पद पर 80 से ज्यादा नवनियुक्त रेल कर्मियों का संघ के मंडल कार्यालय में माला व तिरंगा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और रेलकर्मी बनने पर बधाई भी दी। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त रेल कर्मियों ने यूपीआरएमएस की सदस्यता ग्रहण की तथा संघ के प्रति आभार जताया जिससे उनकी मेडिकल जांच के साथ साथ सारी पेपर प्रक्रिया समय पर पूरी हो गई और समय पर ही वे सभी रेलवे की नोकरी ज्वाइन कर सके।
यूपीआरएमएस के मंडल सचिव एन जे सिंह व मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी ने बताया कि जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा के नेतृत्व में नवनियुक्त रेल कर्मियों का स्वागत किया गया। मंडल पदाधिकारी राजेश शर्मा, गौरव गोदारा, जगदीश शर्मा, मंजू आजाद, लोको शाखा सचिव मुकेश सिंह, ललित गर्ग, भगवती यादव, भीम सिंह, शंकर सिंह भाटी, केके मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अजय शर्मा, एनजे सिंह व पारस चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि यूपीआरएमएस सदैव कर्मचारियों के हितों के लिए तथा उनकी सहायता के लिए तत्पर रहती है तथा यही वजह है की यूपीआरएमएस की सदस्य संख्या लगातार बढ रही है। इस अवसर पर वाराणसी में ट्रैकमैन योगेंद्र प्रताप सिंह के ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर हुई मौत पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही ट्रैकमैन की सुरक्षा व उनके जीवन की रक्षा के लिए उचित प्रबंध की मांग रेल प्रशासन से की गई। ट्रैकमैन योगेंद्र प्रताप सिंह के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी पूरी ट्रेन उनके ऊपर से निकल गई, इस घटना की भी निंदा कर भविष्य में इसकी पुनरावृति नही हो इसकी भी मांग संघ द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *