जोधपुर। सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के तत्वाधान में गुरुवार को एकेडमी परिसर रामेश्वर नगर बासनी में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम सनसिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023 का मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने शॉट गन फायर कर व आयोजन के शुभारंभ की घोषणा कर विधिवत उद्घाटन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी द्वारा आयोजन सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढऩे के मौके मिलते हैं, नेशनल, इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि देश के अच्छे शूटर वर्ल्ड स्तर पर भी अच्छा कर रहे हैं। राजस्थान के शूटर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह में मुख्य अतिथि ने एकेडमी के उत्कृष्ट खिलाड़ी संदीप विश्नोई, मुकेश विश्नोई, शिवराज सांखला, भागीरथ बेनीवाल, पलक कवर खींची, हर्षवर्धन पटेल, विपुल कच्छवाह, दिव्या राजपुरोहित को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने समारोह में ऑफिस बियर्स विजय कुमार रेवाड़ी हरियाणा, योगेश शेखावत, जोगेंद्र सिंह शेखावत, अक्षय मलिक, अंजू तोमर, महिपाल सिंह राठौड़, ओम सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह चौहान का सम्मान किया।
प्रतियोगिता के निदेशक सतपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुई इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 200 शूटर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन एक मई को होगा। आयोजन सचिव डॉ शक्ति सिंह रावलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल की प्रतियोगिताएं होगी। कार्यक्रम में पार्षद सावित्री गुर्जर, राजेन्द्र सिंह लीलिया, शंकर सिंह मेड़तिया, छोटू सिंह खींची, गोविंद सिंह किरड़, गिरवर सिंह शेखावत, भगवान सिंह किरड, भैरू सिंह, चंद्र प्रकाश सोनी, शिवराम ग्वाला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह सजाडा ने किया। स्वागत उद्बोधन आयोजन निदेशक सतपाल सिंह राठौड़ ने व आभार आयोजन सचिव डॉ शक्ति सिंह रावलोत ने व्यक्त किया।
2023-04-27