नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की झाड़ू डाउन हड़ताल व धरना पांचवे दिन भी जारी
जोधपुर। विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की झाडू डाउन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मान लेते तब तक झाडू नहीं उठाएंगे। ऐसे में शहर के डंपिंग स्टेशन, गली मोहल्ले में रखे डस्टबीन से लेकर हर घर में कचरा इक_ा हो गया है। हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों से कचरा संग्रहण और सफाई नहीं होने से भीतरी शहर सडऩे लगा है।
सफाईकर्मियों की भर्ती में शत-प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से ये झाड़ू डाउन हड़ताल जारी है। सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को भी नगर निगम के बाहर धरना जारी रखा। धरने का नेतृत्व कर रहे नरेश कंडारा ने बताया कि नगर निगम में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को सौ प्रतिशत भर्ती करने एवं अन्य जातियों को इस सफाई भर्ती में शामिल करने के विरोध में तथा 2012 व 2018 में नियुक्त हुए स्वर्ण जाति सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पदों पर लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है। कंडरा ने ने बताया कि जयपुर में हुए समझौते को खारिज करते हुए निगम व राज्य सरकार जब तक मांगों को पूरा नहीं मान लेती तब तक जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में आन्दोलन जारी रहेगा।
पूरे शहर में लगे कचरे के ढेर
पांच दिन से पूरे शहर में कचरे के ढेर लग चुके हैं। मुख्य बाजार जिसमें त्रिपोलिया भी शामिल है यहां सड़क के बीच वहां व्यापारियों ने कचरे के ढेर लगा दिए हैं और कई जगह कचरा जलाया भी जा रहा है। कई दुकानों के बाहर कचरे का ढेर लगा होने से व्यापारी दुकान भी नहीं खोल पा रहे हैं। कचरे के ढेर बीच सड़क पर लगे होने के कारण कई बार जाम की स्थिति भी बन रही है। बाजार के नुक्कड़ और गली में जहां कचरे के पॉइंट बने हैं वहां चरा नहीं उठने के कारण अब पड़ोसियों में कचरा डालने की बात को लेकर झड़प होने लगी है। हालांकि कुछ स्थानों पर नगर निगम ने कचरा उठाने की पहल की है लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है।
सफाई प्रभारी देंगे हर दिन हाजरी
नगर निगम ने एक आदेश जारी कर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सफाई निरीक्षकों को देने के लिए कहा है। साथ ही डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन में लगी ठेका फर्म की भी मॉनिटरिंग हो रही है। इस पर सफाई कर्मचारियों ने छुट्टियों की अर्जी दे दी। कई स्थानों पर वाल्मीकि समाज की ओर से इनको रोके जाने पर नगर निगम के गैराज पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है।