बीच सड़क पर लोगों ने युवक की पिटाई की, कपड़े फाड़े, कार में तोडफ़ोड़
जोधपुर। महामंदिर थानान्तर्गतमानजी का हत्था क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। छात्रा के विरोध करने पर लोगों ने उस युवक की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान यहां करीब एक घंटे तक हंगामा चला, फिर लोगों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर लड़की व लड़के को थाने ले गई।
महामंदिर थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि पीडि़ता जोधपुर में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही है। जिस युवक की पिटाई हुई है उसका नाम महिपाल सिंह है और जालोर जिले के बागोड़ा गांव का रहने वाला है। युवक का कहना है कि उसकी लड़की से इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी और दोनों चैट करते थे। बुधवार को वह उससे मिलने आया था जबकि लड़की इस बात से मना कर रही है। उसका कहना है कि वह कोचिंग जा रही थी। तभी महिपाल सिंह आया और वह जबरन गाड़ी में बैठाने लगा। जब उसने मना किया तो धमकाने लगा और इस पर उसने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद आस-पास के लोग आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटनाक्रम के दौरान लड़की ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसे देख आसपास के लोग आए और कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान लड़की ने भी बीच सड़क पर चांटे जड़े और गालियां दीं। लोगों के गुस्से को देखते हुए महिपाल वहां खड़ी एक बस के नीचे छिप गया। इस पर लोगों ने उसे बस के नीचे से निकाला और जमकर पिटाई की। इस पिटाई में उसके कपड़े तक फाड़ दिए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने भीड़ से उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी।
2023-03-15