जोधपुर। जिले की फलोदी पुलिस ने एक चोरी का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि परिवादी महेश टांक ने रिपोर्ट दी थी कि गत 17 फरवरी की रात में 82 वाइब्रेटर मशीन चोरी हो गई है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश कुमार शर्मा के सुपरविजन, वृताधिकारी रामकरणसिंह मलिण्डा के निर्देशन मे थानाधिकारी राकेश ख्यालिया की टीम ने तकनीकी डाटाबैस व आसूचना के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आमला निवासी भंवराराम, सुनिल, नैनाराम, अनिल व जगदीश को गिरफ्तार कर उनसे चोरी कीगई आठ वाइब्रेटर मशीनों को बरामद की है।
2023-03-04