जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार द्वारा गुरुवार को सुबह जेडीए के नवीन कार्यालय भवन में एकल खिड़की का शुभारम्भ किया गया।
आयुक्त ने सुबह नवीन कार्यालय भवन स्थित एकल खिड़की में दीप प्रज्जवलित और पुष्प अर्पित करते हुए एकल खिड़की के कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान एकल खिड़की प्रभारी विश्वजीत रलहन सहित एकल खिड़की का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बता दे कि जोधपुर विकास प्राधिकरण की एकल खिड़की को गुरुवार से प्राधिकरण के पुराने परिसर से नवीन कार्यालय भवन में हस्तांतरित कर दिया गया है। एकल खिड़की के समस्त कार्य बेचना, अनुमति जारी करना, लीजडीड जारी करना, ई-ग्रास चालान, 90ए फाइल, सूचना का अधिकार, प्रमाणित प्रतिलिपि जारी करना, एनओसी जारी करना, लीज की गणना, कैश सिस्टम, अध्यक्ष, आयुक्त, सचिव के आईडीएमएस लेटर इत्यादि नवीन कार्यालय भवन स्थित एकल खिड़की के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। आमजन द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं प्राधिकरण से संबंधित समस्त कार्यों की जानकारी, आवेदन अथवा फॉर्म प्राप्त करना इत्यादि कार्य एकल खिड़की से किए जा सकते है। प्राधिकरण की विभिन्न सेवाओं प्रॉपर्टी आईडी बनाना, नाम हस्तांतरण म्यूटेशन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन मानचित्र अनुमोदन, 90ए के अन्तर्गत पट्टे हेतु आवेदन, सम्राट अशोक उद्यान सामुदायिक भवन बुकिंग, ई-टेन्डरिंग हेतु पेमेंट गेटवे ईएमडी जमाा करवाना इत्यादि कार्य आमजन द्वारा ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
2023-04-27