जोधपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आए प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को लेकर गठित एंपावर कमेटी की बैठक महापौर वनिता सेठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें कुल 221 प्रकरण निस्तारित किए गए। बैठक में धारा 69 ए के 158 प्रकरण, फ्री होल्ड के 38 प्रकरण, 16 भवन निर्माण अनुमति, राजकीय भूमि नियमन के 7 और 2 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए।
महापौर वनिता सेठ ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आए प्रकरणों के निस्तारण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और निर्धारित समय अवधि में प्रकरणों के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एंपावर्ड कमेटी की बैठक हुई जिसमें सभी प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई और स्वीकृत करने योग्य प्रकरणों को निस्तारित किया गया। वहीं जिन प्रकरणों में दस्तावेज या अन्य कमियां थी उन प्रकरणों को पूर्ण कर आगामी एंपावर्ड कमेटी की बैठक में रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, उपायुक्त राकेश शर्मा, उपायुक्त गोपाल परिहार, उपायुक्त चंपालाल जीनगर, अधीक्षण अभियंता महेन्द्र हुड्डा, संयुक्त विधि परामर्शी सतीश मेघवाल, डीटीपी गौतम माथुर, सहायक लेखा अधिकारी कन्हैयालाल सुखवानी, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास, शाखा प्रभारी शाबीर हुसैन, सुमनेश पुरोहित, राजूराम, जस्साराम मौजूद थे।
2023-04-13