जोधपुर। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिदए है। वे शनिवार को पुलिस लाइन रातानाडा स्थित सरदार पटेल सभागार में अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी कार्यवाही करने, अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार व मादक पदार्थो के विरूद्व अधिक से अधिक कार्यवाही करने, सक्रिय टॉप 10 अपराधियों की धरपकड़, ऑपरेशन व्रज प्रहार, अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पति की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दियेे इसके साथ अपहर्त व गुमशुदा नाबालिग बच्चों की पतारसी करने के साथ जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले में घटित होने वाले अपराधों की समीक्षा की जिसमें जिले की पैण्डेसी, आई.टी.टी.एस.ओ, सीसीटीएनएस व अपराधिक तुलानात्मक आकड़े, पैण्डिग प्रकरणों के साथ सड़क दुर्घटना और चालान की स्थिति का थानेवार समीक्षा की गयी। जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ के लिए हमेशा तत्परता से कार्रवाई करते हुये मौजूदा हाइटेक जमाने में तकनीकी रूप से साक्ष्य एकत्रित कर आसूचना के आधार पर अपराधियों को जल्दी पकडऩे के तरीके बताये। इसके साथ जोधपुर ग्रामीण पुलिस की पहली प्राथमिकता अवैध हथियार रखने वालों और ड्रग माफियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खान, कैलाशदान जुगतावत ने भी क्षेत्रवार जिले के अपराध के आकड़ो की समीक्षा पेश की।
2023-05-20