जोधपुर। सरदारपुरा स्थित सेंट एंड्रयूज हॉल में चल रहा मसीही समाज का पांच दिवसीय जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन का समारोहपूर्वक समापन हो गया है।
नवीन पॉल व संजीव बहादुर ने बताया कि विशेष वक्ता के रूप में रेव्ह. आशीष खंडेलवाल ने बाइबल के बारे में व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने ईसा मसीह के द्वितीय आगमन के बारे में बताया कि आने वाला समय कठिनता से भरा है जिससे बचने के लिए परमेश्वर का ज्ञान होना चाहिए। हमे बुरे कामों से पश्चाताप कर बुराई से दूर रहना है। हमें आपस में प्रेम रखना चाहिए। जब वह आएगा, तो सत्य का मार्ग बताएगा और हमें उसे पर चलना चाहिए। चेयरमैन रेव्ह. क्रूस लॉयल ने विशेष वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसी प्रकार समस्त आगंतुकों का भी आभार व्यक्त किया तथा क्वायर के सभी सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने 5 दिन धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी। सचिव सुशील हाबिल ने भी सभी का विशेष धन्यवाद दिया।
2023-10-27