भाई ने लगाया आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
जोधपुर। कुछ दिन पहले घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने दो नामजद और उनके साथियों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का मुकदमा शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराये।
पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल के सामने महादेव मंदिर के पास खेेमे का कुआ पाल रोड़ निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू प्रजापत ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत दो अक्टूबर को उसके भाई कमलेश ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था जिसको परिजनों ने समय रहते उतारकर इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक के भाई ने बताया कि प्रकाश सोनी, मांगीलाल राजपुरोहित और उसके साथियों ने उसके भाई को परेशान और प्रताडि़त किया जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतक ने अपना एक वीडियो भी बनाया था। उसे जान की धमकी देने के साथ चेक के झूठे मामलें में फंसाने की धमकी दी गई थी। उसने अपने पास रखी एक पर्ची में भी उक्त दोनों लोगों से तंग और परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-10-11