जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सभी संकायों और उससे जुड़े कॉलेजों के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सात जून से शुरू होगी।
एडमिशन के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिशन आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न कोर्स में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एडमिशन होंगे। एडमिशन तारीख बिना लेट फीस के फॉर्म भरने की तारीख 14 जून रखी गई है। वही 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 17 जून तक फॉर्म भरा जा सकता है। फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा करवाने की जरूरत नहीं है।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने जारी आदेश में बताया कि जिन विद्यार्थियों का नाम अस्थाई वरीयता सूची में जारी होगा उन्हें फॉर्म की हार्ड कॉपी फीस रसीद और अन्य डॉक्यूमेंट के साथ संकाय में लिस्ट जारी होने के पांच दिन के भीतर जमा करवाना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर यूनिवर्सिटी की मेल पर शिकायत कर सकते हैं।
2023-06-06