जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट आज हो सकती है जारी:दूसरी लिस्ट 16 अगस्त को, सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन

Share:-

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज किसी भी वक्त यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है। लिस्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in से इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकेंगे। जेएनयू की दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 16 अगस्त और 22 अगस्त को जारी की जाएगी।

पहली मेरिट लिस्ट के लिए उम्मीदवारों को 8 अगस्त से 11 अगस्त तक सीटों को लॉक करने के साथ प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान पूरा करना होगा। जेएनयू सीयूईटी यूजी 2023 स्कोर के माध्यम से यूजी प्रोग्राम में एडमिशन आयोजित कर रहा है। जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा दी थी, वे जेएनयू में यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।
तीसरी मेरिट लिस्ट 22 अगस्त को

विश्वविद्यालय की ओर से 22 अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट और 7 सितंबर को चौथी व आखिरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान 24 अगस्त तक किया जा सकेगा। चौथी मेरिट के लिए प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की प्रोसेस 7-8 सितंबर तक होगी।

पहली मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेक

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
JNU 2023 एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
आगे की जरूरत के लिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके रख लें।
ऑफि​​​​​​​शियल वेबसाइट लिंक
जेएनयू यूजी पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *