जयपुर, 23 अक्टूबर (विशेष संवाददाता): मरुधरा के चुनावी रण में जेजेपी की भी एंट्री हो गई। हरियाणा में बीजेपी सरकार की सहयोगी जेजेपी का बीजेपी से राजस्थान के लिए गठबंधन नहीं हो पाया। बावजूद इसके जेजेपी ने अकेले ही चुनाव लडऩे का फैसला कर लिया है। इसके चलते सोमवार को जेजेपी ने छह विधानसभाओं के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जारी सूची के अनुसार सूरतगढ़ से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, फतेहपुर से पूर्व विधायक नंदकिशोर, दांतारामगढ़ से जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष रीटा सिंह, खंडेला से सरदार सिंह आर्य, कोटपुतली से जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिन रामनिवास यादव एवं भरतपुर से डॉ. मोहन सिंह को प्रत्याशी बनाया है। साथ ही आगे भी वह कुछ और प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। जेजेपी नेता लगातार बीजेपी से करीब एक दर्जन सीटें मांग रहे थे, लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उसने अकेले ही चुनाव लडऩे का मन बनाकर आज अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। प्रदेश
2023-10-23