जिंदल सॉ लिमिटेड के लापिया माइनिंग क्षेत्र पर ग्रामीणों ने बोला धावा,10 लाख रुपये की मांग की

Share:-

पथराव कर बंद करवाया काम
भीलवाड़ा। जिंदल सॉ लिमिटेड के लापिया ब्लॉक के माइनिंग क्षेत्र पर ग्रामीणों ने धावा बोलते हुये पथराव कर कंपनी की खनन गतिविधियों को बंद करवा दिया। काम चालू करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बताया गया है कि पिछले दिनों रामपुरिया के पास हुये हादसे को लेकर ये लोग कंपनी से दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इस घटना को लेकर मांडल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मांडल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन्दल सॉ लिमिटेड के लाम्पियां खनन क्षेत्र में कम्पनी द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है । रामपुरिया व आस-पास के गांवो के सांवर लाल गुर्जर, सांवर लाल गाडरी, विनोद गुर्जर निवासी कमाल पुरा, गोपाल लाल मेरात निवासी रामपुरिया, तारू मेरात निवासी रामपुरिया, रतन गुर्जर निवासी छतरी खेड़ा, धर्मराज गुर्जर निवासी छतरी खेड़ा, नन्दलाल ओड निवासी रामपुरिया, शेरखां निवासी देवपुरा के साथ अन्य 30-40 व्यक्ति व महिलाएं इक_े होकर लाम्पियां ब्लॉक के माईनिंग क्षेत्र में प्रवेश किया। वहां कार्यरत कम्पनी के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट एवं लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो गये । डम्पर आदि पर पथराव कर खनन गतिविधियों को बन्द करवा दिया। खनन गतिविधियों को पुन: कार्य चालु करने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। ये लोग 10 दिसंबर 2023 को शाहपुरा रोड पर रामपुरिया गांव के पास डम्पर से एक रामपुरिया निवासी सलीम मेवात का एक्सीडेन्ट को लेकर ये लोग कम्पनी से 10 लाख रूपये की मांग कर रहे है। इस घटना को लेकर कंपनी की ओर से भंवर लाल चौधरी ने मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *