जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की मेजबानी में आरबीएसई द्वारा 67वीं जिला स्तरीय अंडर-11 जिमनास्टिक्स खेल प्रतिस्पर्धा 2023 का शुभारम्भ हुआ।
इस प्रतिस्पर्धा में एमजीएस चैनपुरा स्कूल, डॉल इंटरनेशनल स्कूल, मयूर चौपासनी स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, लक्की बाल निकेतन स्कूल, बी.आर बिड़ला स्कूल, सरदार दूून स्कूल, आरके पब्लिक स्कूल, हैप्पी ऑवर्स स्कूल, आराधना पब्लिक स्कूल, संदिपनी पब्लिक स्कूल, एलडीएम स्कूल, विनर्स स्माल वण्डर, सेन्ट पेट्रिक्स विद्या भवन और आलोक पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. डीएस सन्धू ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा के निर्णायक अरविन्द कुमार, गौरव परिहार, कंचन जांगिड़, दिलीप कुमार और परबत सिंह जोधा थे। प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने सभी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिए और कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है क्योंकि खेल से हमारा शारीरिक व्यायाम होता है जिससे हमारा तन और मन तन्दुरूस्त रहता है। मुख्य अतिथि डॉ. असद सोलंकी ने भी सभी प्रतियोगी टीमों को संबोधित किया और कहा कि शिक्षा के साथ खेलों को भी महत्व देना चाहिए। सभी अधिकारियों और खिलाडिय़ों के परिचय के बाद टीम के अनुसार कार्यक्रम प्रारम्भ हुए।
2023-09-22