झुंझुनंू में गाजे-बाजे से निकली तीज माता की शाही शाही सवारी

Share:-

झुंझुनूं,19 अगस्त (अमित भारद्वाज): शहर में शनिवार शाम को श्री गोपाल गौशाला की ओर से तीज माता की शाही सवारी निकाली गई। जहां परपंरागत तरीके से पूजा अर्चना की गई। गोशाला प्रवक्ता डीएन तुलस्यान ने बताया कि नारायण प्रसाद जालान के संयोजकत्व में निकाली गई तीज सवारी का छावनी बाजार में गल्ला बाजार व्यापार संघ के बैनर तले की गई पूजा अर्चना में मुख्य अतिथि एएसपी गिरधारीलाल शर्मा थे। इसके अलावा भाजपा नेता राजीव चौधरी, महेश बसावतिया, विनोद झाझडिया, अरूणा सिहाग, गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, महामंत्री नेमी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। इसके अलावा इस दौरान समारोह में श्री गल्ला व्यापार संघ सचिव विपिन राणासरिया, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, पवन गुढावाला, मनोहर लाल अग्रवाल, कैलाश चंद्र सिंघानिया, श्याम सुन्दर जालान नुवांवाला, सुभाष ढेढिय़ा, नगर परिषद एसआई बाबूलाल चंदेल एवं अली हसन सहित अन्यजन उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गोपाल गौशाला एवं श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने किया। शाही सवारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। छावणी बाजार में पूजा अर्चना के पश्चात तीज माता की शाही सवारी ऊंट, घोड़े, बाजे के साथ छावनी बाजार से जोशियां का गट्टा, कपड़ा बाजार होते हुए समस्त तालाब पहुंची जहां पूजा अर्चना के पश्चात वापसी में ढंडों का दरवाजा, खेतान मोहल्ला होते हुए श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू मैं शाही सवारी वापस आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *