• व्यापारी का नौकर ही निकला मुख्य साजिशकर्ता
• 03 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 विधि से विरूद्ध संघर्षत बालक निरूद्ध
झालावाड़ जिले के ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन रेल्वे पुलिया के पास 2 मार्च को हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे में करते हुए .लूट की घटना को रचने वाले कथित पीड़ित को भी गिरफ्तार किया.वारदात मे शामिल 03 अभियुक्त व 02 विधि से संघर्षरत बालकों को डिटेन कर लूट की सम्पूर्ण राशि 6,45,000 रूपये बरामद ने मे सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 02.03.2023 की रात्रि को ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन रेल्वे पुलिया के पास तम्बाकू व्यापारी की आंखो मे मिर्ची डालकर अज्ञात बदमाशान द्वारा की गई 6 लाख 45 हजार रूपयों की लूट की वारदात का झालरापाटन पुलिस ने घटना घटित होने के 24 घन्टे के अन्दर खुलासा कर वारदात मे शामिल 03 अभियुक्त व 02 विधि से संघर्षरत बालकों को डिटेन कर लूट की सम्पूर्ण राशि 6,45,000 रूपये बरामद ने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सैठों के चौराहा पुरानी धानमण्डी झालरापाटन निवासी जयपाल सिंन्धी का ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन मे पान मसाला व तम्बाकू का व्यापार है। दिनांक 02.03.2023 की रात्रि को समय करीब 11 बजे व्यापारी जयपाल सिन्धी का भाई दिनेश कुमार अपने दो कर्मचारियों के साथ मोटरसाईकिल से ग्रोथ सेन्टर स्थित अपने गोदाम से कलेक्शन की राशि 6 लाख 45 हजार रूपयों लेकर अपने झालरापाटन स्थित घर पर आ रहा था कि ग्रोथ सेन्टर रेल्वे पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी की आंखों मे मिर्ची डालकर लट्ठो से मारपीट करके प्लास्टिक के कट्टे में रखे 6 लाख 45 हजार रूपयें लूटकर फरार हो गए। उक्त घटना के सम्बन्ध मे लूट व मारपीट की धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी के साथक प्रयास प्रारम्भ किये गये।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यापारी के साथ हुई उक्त लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात के खुलासे हेतु चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन व बृजमोहन मीणा वृताधिकारी वृत झालावाड के नेतृत्व मे अलग अलग टीमो का गठन किया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीमो द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गये। तकनीकी रूप से विश्लेषण करने हेतु पृथक से टीमे लगाई जाकर अलग अलग पहलुओ पर तकनीकी विश्लेषण किया गया। ग्राउण्ड वर्क करने हेतु 70 से अधिक पुलिस कर्मीयों की अलग अलग टीमे बनाकर आसूचना संकलन कर घटना के सम्बन्ध मे इनपुट प्राप्त किये गये। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने हेतु टीमे बनाकर वारदात के खुलासे हेतु टीमो द्वारा संदिग्धों से अलग अलग पहलुओं पर पूछताछ की गई । पूछताछ मे घटना के समय व्यापारी के साथ मौजूद उसके स्वयं के कर्मचारी राजाराम उर्फ छोटू लोधा की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई तथा व्यापारी व कर्मचारी से सूक्ष्म पूछताछ मे कई बिन्दुओ पर भिन्नता व विरोधाभाष होना पाया गया। इस पर कर्मचारी राजाराम उर्फ छोटू से कडाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया तथा उसने अपने 06 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात करना
कबूल किया। इस पर घटना मे शामिल मुख्य अभियुक्त व्यापारी के नौकर राजाराम उर्फ छोटू सहित 03 अभियुक्तगण व 02 विधि से संघर्षरत बालको को गिरफ्तार / डिटेन कर इनकी निशादेही से लूट की सम्पूर्ण राशि 6,45,000 रूपये बरामद करने मे सफलता अर्जित की है। घटना मे शामिल शेष दो अभियुक्त मसकन से फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर