आरोपियों ने 40 ग्राम वजनी सोने की दो रखड़ी चुराकर हुए थे आरोपी फरार
दौसा, 18 मई: दौसा जिले की नांगल राजावतान थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते थे। वारदात से 1 दिन पहले यह आरोपी ज्वेलरी की दुकान के आसपास रेकी करते थे और फिर दूसरे दिन आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश करते थे। इस दौरान कुछ आरोपी दुकानदार को बातों में उलझा लेते थे, वहीं कुछ आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। 24 अप्रैल को भी इन आरोपियों ने नांगल राजावतान में चंद्र प्रकाश सोनी की ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया और 40 ग्राम वजन के सोने की रखड़ी चुरा कर फरार हो गए। इस संबंध में जब नांगल राजावतान थाने में मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंची और उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3 महिला व दो पुरुष को गिरफ्तार किया है। नांगल राजावतान थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि तीनो महिला आरोपी सीता देवी, सावित्री देवी, राजरानी देवी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की रहने वाली हैं वहीं आरोपी मनोज कुमार निवासी औरैया जिला व अजय कुमार निवासी कानपुर जिला को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस सभी पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।