कोटा 17 मई : शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी करने आए बूंदी के व्यापारी से लगभग 10.50लाख रुपए की लूट की कोशिश करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि देवपुरा बूंदी से ऋषभ जैन अपनी पत्नी नीतू जैन व दो बच्चों के साथ 8 मई को बोरखेड़ा स्थित वाणी ज्वेलर्स पर जेवर खरीदने आए थे परंतु तैयार नहीं होने के कारण वापस बूंदी जा रहे थे सभी दो लड़के मोटरसाइकिल गाय और उनके हाथ से छीन लिया। फरियादी ने बताया कि इस प्रयास में वह नीचे गिर गए परंतु तुरंत उठकर अपने बैग को कब्जे में लेकर दुकान के अंदर घुस गया तब भी दोनों लड़कों ने बैग छीनने का प्रयास किया लेकिन दुकानदार और आसपास के लोगों के आने के कारण वे दोनों मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गए।
शरद चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में गहनता से छानबीन करने के बाद इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अब्दुल सहीद उर्फ तौसीफ, साबिर खान और अल्फेज को गिरफ्तार किया है।
2023-05-17