घटना में प्रयुक्त तीन वाहन और जीरा व इसबगोल को बेचने से प्राप्त राशि बरामद
जोधपुर। जिले की फलोदी पुलिस ने 50 लाख से अधिक की कीमत का जीरा व इसबगोल से भरा ट्रक खुर्दबुर्द करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तीन वाहन व गबन किया गया जीरा व इसबगोल को बेचने से प्राप्त राशि बरामद की है।
उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव गुडस कॅरियर ट्रांसपोर्ट के मैनेजर भोमाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी कि नौ अप्रेल की रात को ट्रक के मालिक मुराणियों की ढाणी सिरमंडी ओसियां निवासी जगदीश नैण को मोखेरी गांव के किसान मूलचंद माणकलाल पालीवाल की टयूबवेल से जीरा, इसबगोल की बोरियां भरवाई थी, जिसका वजन 12 हजार 720 किलो है। ट्रक को रात्रि 2.30 बजे जोधपुर चौराहे से भार तोल करवा कर उंझा गुजरात के लिए रवाना किया गया लेकिन पाली से निकलने के बाद ट्रक मालिक का फोन बंद आ रहा था। मामले में जांच के बाद मुख्य आरोपी जगदीश के कस्बा शिवरीनारायण जिला जांजगीर चम्पा छतीसगढ़ में छिपे होने की सूचना पर टीम ने आरोपी को दस्तयाब किया। अनुसंधान व पूछताछ के बाद अन्य साथी एकलखोरी निवासी चूनाराम विश्नोई व गोपीलाल के साथ मिलकर जीरा व इसबगोल को खुर्दबुर्द करने की वारदात स्वीकार कर ली। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
2023-04-22