नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह ऑफिशियल वेब साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस हेल्प लाइन नंबर पर करें संपर्क
यदि किसी छात्र को जेईई (मुख्य) – 2023 सेशन 2 (अप्रैल 2023) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार jeemain@nta.nic.in पर ई-मेल कर सकते हैं। सेशन 2 परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जा रही है।
दो शिफ्ट में एग्जाम का आयोजन
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से लेकर शाम के 06 बजे तक आयोजित की जा रही है।
जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।