JEE Main 2023: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत प्राप्तांक की अनिवार्यता को बरकरार रखते हुए, बोर्ड प्रांप्ताकों प्रतिशत में रियायत के लिए दायर मांग याचिका को खारिज कर दिया है।
JEE Main 2023 Bombay High Court Verdict: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परिणाम घोषित होने के साथ ही लाखों विद्यार्थी अपने जेईई मेन के परिणामों के आधार पर मिलने वाले एनआईटी, ट्रिपल आईटी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
इसी बीच, बुधवार, तीन मई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत प्राप्तांक की अनिवार्यता को बरकरार रखते हुए, बोर्ड प्रांप्ताकों प्रतिशत में रियायत के लिए दायर मांग याचिका को खारिज कर दिया है। इससे लाखों ऐसे विद्यार्थी प्रभावित होंगे, जिनके बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत स्कोर नहीं है। वहीं, जेईई मेन के रिजल्ट के बाद हजारों विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो अपेक्षा के अनुरूप स्कोर नहीं कर पाए हैं।
JEE Main 2023 इन संस्थानों में है दाखिले के मौके
इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे सभी तरह के विद्यार्थियों को अब इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रयास शुरू कर देने चाहिए, क्योंकि अभी भी देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी बिट्स पिलानी, मणिपाल, मेंगलुरू, पीईएस बेंगलुरु, केआईआईटी कलिंगा, एसआरएम चैन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीईएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुंबई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पुणे, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है। इन संस्थानों में भी प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता नहीं है।
JEE Main 2023 इन संस्थानों में बोर्ड पात्रता अनिवार्य नहीं
इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों को जेईई मेन के आधार पर एनआईटी, ट्रिपल आईटी में कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना नहीं है, वे सभी विद्यार्थी जेईई मेन के आधार पर एनएनएमआईआईटी जयपुर, जेपी नोएडा, थापर पटियाला, डीटीयू, एनएसआईटी, निरमा अहमदाबाद, धीरूभाई अंबानी, ट्रिपल आईटी हैदराबाद आदि संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता आवश्यक नहीं होती है।
JEE Main 2023 ऑल इंडिया रैंक बहुत पीछे हैं तो ये विकल्प
इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों की जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक बहुत पीछे है, वे सभी विद्यार्थी जेईई मेन के आधार पर ही 15 प्रतिशत अदर स्टेट कोटे से स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन स्टेट्स में राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, वेस्ट बंगाल शामिल है।
JEE Advanced की आवेदन प्रक्रिया जारी
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा चार जून को होने वाली जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया जारी है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि सात मई तक है, परीक्षा का परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा। जेईई मेन के आधार पर मिलने वाली एनआईटी, ट्रिपल आईटी के बाद ही 19 जून से प्रारंभ होगी।