भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने रविवार को JEE एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए। हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया है। इसी तरह लड़कियों में हैदराबाद आईटी की नयनकांति नागा भव्य श्री सबसे आगे रहीं। उन्हें 360 में से 298 अंक प्राप्त हुए।
इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 स्टूडेंट्स में से 43 हजार 773 ने क्वालिफाई किया। इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं।
13 विदेशी छात्र भी सफल
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए 125 विदेशी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा पास की है।
360 अंकों के लिए आयोजित की गई एग्जाम
आईआईटी गुवाहाटी ने यह एग्जाम टोटल 360 अंकों के लिए आयोजित की थी। इसके अंतर्गत फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए 120 अंक (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60) कॉमन रैंक लिस्ट के लिए, एक उम्मीदवार को हर सब्जेक्ट में कुल नंबर्स का कम से कम 6.83 % और कुल अंकों का 23.89 % स्कोर करना होता है।इस परीक्षा में पर्सनल जेईई एडवांस्ड रैंक कार्ड उम्मीदवारों को नहीं भेजे जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्क्रीन पर अपना रिजल्ट चेक करें।
इसे डाउनलोड करें और सेव करके रख लें।
सफल उम्मीदवारों के लिए जोसा कांउसलिंग कल से
जिन उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2023 के कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक मिले हैं, वे जोसा द्वारा आयोजित होने वाली आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल 19 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगी।